Bihar

श्री राम कथा महोत्सव के सातवें दिन निकाली गई प्रभात फेरी

अररिया फोटो:श्री रामकथा महोत्सव में कथा के दौरान भीड़ और नाट्य मंचन करते बाल कलाकार

अररिया, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव के सातवें दिन गुरुवार को बालसंत श्री हरि दास जी महाराज के नेतृत्व में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई।

कथा स्थल से निकली प्रभात फेरी गोढियारे रोड,साह टोला, दीनदयाल चौक, छुआपट्टी दुर्गा स्थान होते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी मार्ग के दौरान स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा अपने अपने दरवाजे पर रंगोली बनाकर दीप जलाए गए थे।खास कर साह टोला के निवासी पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया।

प्रभात फेरी में हेमू बोथरा, पूनम पाण्डिया, आजाद शत्रु अग्रवाल,राजू साह राधे राधे, विजय लखोटिया, धमांगी लाल गोल्यान, मोती लाल, पप्पू फिटकरी वाला, संजय अग्रवाल, काव्या, रक्षा, हंसी, केशव,आकाश के अलावा सैकड़ों श्रद्धालु भाग लिये।

बालसंत श्री हरि दास जी ने कथा में भगवान श्री राम के वनवास प्रंसग का वर्णन विस्तार से किया। रामायण के अनुसार,जब श्री रामजी का वन गमन हुआ तो मार्ग में श्रृंगवेरपुर पहुंचे। जहां निषाद राज का राज्य था, यही पर गंगा तट पर उन्होंने केवट से गंगा पार कराने को कहा। श्री राम और केवट के वार्तालाप की सजीव झांकी द्वारा प्रस्तुति की गई।

श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे उनकी दृष्टि में छोटे बड़े का भेद नहीं था। सभी को उचित सम्मान देना उनकी प्राथमिकता में शामिल था। श्री राम सीता लक्ष्मण, निषाद राज और केवट के पुरे परिवार की सजीव झांकी अन्य झांकियों में आकर्षण का केंद्र बनी सभी प्रस्तुति के समय मंत्र मुग्ध थे।

कथा समाप्त होने पर श्रोताओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। व्यवस्था बनाए रखने में पूनम पाण्डिया, विजय लखोटिया, संजय अग्रवाल,मदन मोहन कनौजिया, विभाष गुप्ता, काव्या, रक्षा,आकाश संदीप डाबरीवाल प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top