Uttar Pradesh

वन नेशन वन इलेक्शन से धन की बचत एवं विकास को गति : प्रभाशंकर पांडेय

“एक राष्ट्र एक चुनाव“

-एक राष्ट्र एक चुनाव देश को विकसित राष्ट्र बनाने वाला क़दम : राजेश शुक्ल

प्रयागराज, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । “एक राष्ट्र एक चुनाव“ के विषय पर यमुनापार जिला द्वारा एनजीओ सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को पीड़ी महाविद्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय ने उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों से कहा कि ‘‘एक राष्ट्र एक चुनाव“ राष्ट्र हित में उठाया गया बहुत बड़ा क़दम है। बार-बार चुनाव होने से देश के धन की बर्बादी होती है, जिससे विकास का पहिया रूक जाता है।

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से सम्बंधित विवाद और अपराध कम होंगे, जिससे अदालतों पर बोझ कम होगा। एक साथ चुनाव कराने से मतदाताओं के लिए सुविधा और आसानी सुनिश्चित होगी, मतदाताओं को बार-बार मतदान से मुक्ति के साथ, मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगीं। पूर्व विधायक ने एक राष्ट्र एक चुनाव के फ़ायदे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 1951 से 1967 तक लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ आयोजित होते थे। इसे फिर लागू करने के लिए आप सभी के समर्थन और जन-जन में जागरूकता लाने के अभियान को आप सभी के प्रयासों से सफल बनाना होगा।

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन देश को सही दिशा देने वाला, विकास की कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश मिश्र ने संचालन एवं नवीन शुक्ल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक राजेश्वरी तिवारी, जिला सह समन्वयक अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, अशोक पाण्डेय, जय सिंह पटेल, प्रकाश शुक्ल प्रचंड, राजमणि पासवान, अवधेश मिश्रा, सर्वेस पांडेय, शिव प्रसाद केसरवानी आदि के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top