Haryana

जींद : काब्रच्छा केंद्र पर पहली बार हुई पीआर धान की खरीद

काब्रच्छा परचेज सेंटर पर पहली बार शुरू हुई पीआर धान की खरीद।

जींद, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उचाना स्थित परचेज सेंटर काब्रच्छा में पीआर धान फसल की खरीद पहली बार शुरू हुई। परचेज सेंटर बनने के बाद यहां पर सिर्फ गेहूं की ही खरीद होती थी। किसान पीआर धान की खरीद शुरू करने की मांग करते आ रहे है। पीआर धान की खरीद शुरू होने से किसानों, आढ़तियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।

किसानों ने सीएम नायब सिंह सैनी के साथ-साथ विधायक अत्री का आभार जताते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मांग किसानों आढ़तियों की पूरी हुई है। किसानों ने कहा कि परचेज सेंटर पर खरीद होने के बाद उन्हें अपनी पीआर धान बेचने के लिए उचाना या आसपास की मंडी में नहीं जाना पड़ेगा। काब्रच्छा के आसपास के गांव लोधर, अलीपुरा, सुदकैन कलां, सुदकैन खुर्द, डूमरखा कलां, डूमरखा खुर्द सहित अन्य गांव के किसानों को भी इससे फायदा हुआ है। किसानों को अपने गांव से दूर अपनी फसल बेचने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

इससे किसानों के समय की बचत होगी। कई सालों से ये मांग किसान, आढ़ती करते आ रहे थे। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि काब्रच्छा परचेज सेंटर बनने के बाद यहां पर गेहूं की खरीद होती थी। पहली बार पीआर धान की खरीद परचेज सेंटर पर हो रही है। तीनों खरीद एजेंसी हैफेड, एचडब्ल्यूसी, खाद्य आपूर्ति विभाग खरीद करेगी। हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में चल रही पीआर धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है।

किसानों को 2320 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी भाव फसल का मिल रहा है। 48402 क्विंटल की खरीद अब तक हो चुकी है। खरीद, उठान प्रक्रिया जारी है। मार्केट कमेटी ऑक्शन रिकोर्डर संजय सैन ने कहा कि किसान साफ, सुखी पीआर धान मंडी लेकर आए ताकि उनकी फसल आते ही मंडी में बिक सकें। खरीद के पुख्ता प्रबंधन मंडी में किए गए हैं ताकि किसी तरह की परेशानी किसानए आढ़ती को न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top