Uttar Pradesh

दान करने से दरिद्रता का नाश : बाबा फुलसंदे वाले

सीएनएस अकादमी  सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों का अभिवादन करते एकेडमी के चेयरमैन सुंदर सिंह व  प्रधानाध्यापिका प्रियंका सिंह।

मुरादाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीएनएस अकादमी कांठ रोड में मंगलवार सुबह सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों का दो दिवसीय दिव्य सत्संग सम्पन्न हुआ। सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने कहा कि दान करने से दरिद्रता का नाश होता है। शील का पालन करने से दुर्गति का नाश होता है। बुद्धि से काम लेने से अज्ञानता का नाश होता है और भगवान की भक्ति करने से भय का नाश होता है।

सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने आगे कहा कि जो आदमी दरवाजा खटखटाता है, आखिर उसके लिए दरवाजा खोल दिया जाता है। इसी प्रकार अगर मनुष्य भक्ति द्वारा परमेश्वर का दरवाजा खटखटाता है तो एक न एक दिन परमेश्वर मिल ही जाता है। सत्संग में सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। सत्संग में सभी श्रद्धालुओं ने एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र का जाप किया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका प्रियंका सिंह, चेयरमैन सुंदर सिंह ने शाल ओढ़ाकर व फूलमाला पहनाकर बाबा का भव्य स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top