West Bengal

हिमघर से नहीं निकल रहे आलू, दाम और बढ़ने की आशंका

राज्य में और बढ़ सकती हैं आलू की कीमतें, आलू व्यवसायियों ने किया हड़ताल का आह्वान

हुगली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति की हड़ताल के कारण सोमवार सुबह से राज्य के हिमघरों से आलू नहीं निकल रहे हैं। व्यापारियों के मुताबिक सोमवार से बाजार में आलू की सप्लाई कम हो जाएगी। शनिवार को हिमघरों से निकाले गए आलू बाजार में लगभग खत्म होने के कगार पर हैं। यानी सोमवार से ज्यादातर बाजारों में आलू की कमी देखने को मिलेगी। ऐसे में आलू की कीमत बढ़ने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में खपत के लिए प्रतिदिन औसतन 15 से 20 हजार मीट्रिक टन आलू की आवश्यकता होती है। लेकिन सोमवार से आलू हिमघर से नहीं निकाले जा रहे हैं। इसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा।

सोमवार को कोलकाता के बाजारों में ज्योति आलू 34 रुपये से 35 रुपये और चंद्रमुखी आलू 38 रुपये से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बेचा गया। जिलों में भी तस्वीर कमोबेश यही थी।

उल्लेखनीय है कि बाजार में आलू की बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए जो कदम उठाए गये उससे आलू व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ा। अपनी समस्याओं को लेकर आलू व्यवसायियों ने बार बार सरकार से संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद आलू व्यवसायियों के संगठन प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति ने हड़ताल का फैसला किया।

मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा, ”आलू की कीमत अचानक बढ़ गयी है। हमने सभी से अनुरोध किया है कि एक बार में बढ़ोतरी न करें। आलू व्यवसायियों से चर्चा कर कोई न कोई रास्ता अवश्य निकाला जाएगा।”

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप

Most Popular

To Top