Haryana

आलू उत्पादक किसानों काे मिलेगा भावांतर भरपाई योजना का लाभ

चंडीगढ़, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आलू उत्पादक किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें भावांतर भरपाई योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।

सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि किसानों को पिछले वर्ष 2023-24 की बकाया राशि 46.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। किसानों को सलाह दी जाती है कि आलू का भाव कम होने की स्थिति में फसल को कोल्ड स्टोर में रखा जा सकता है। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में कुल 21 बागवानी फसलों को शामिल किया गया है, जिसमें 5 फल फसलें, 14 सब्जी फसलें व 2 मसाला फसलें शामिल हैं।

इस योजना में बागवानी फसलों की उत्पादन लागत के आधार पर संरक्षित मूल्य निर्धारित किया जाता है। योजना के शुभारंभ से अब तक कुल 3,15,614 किसानों ने 7,02,220 एकड़ क्षेत्र का योजना में पंजीकरण करवाया है तथा 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता राशि 24,385 किसानों को दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top