West Bengal

हड़ताल खत्म होने के बावजूद नहीं कम हो रहे हैं आलू के दाम

कम हो रहे हैं आलू के दाम

कोलकाता, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरकारी दबाव के कारण आलू व्यवसायियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी आलू के दाम कम नहीं हो रहे हैं। अभी भी ज्योति आलू 34 से 36 रुपये के बीच प्रति किलो की दर से बिक रहा है जबकि चंद्रमुखी आलू 40 से 42 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

खुदरा आलू विक्रेताओं का दावा है कि उन्हें अभी भी आलू ऊंचे दाम पर खरीदना पड़ रहा है इसलिए वह ऊंचे दाम पर आलू बेच रहे हैं। हालांकि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है।

प्रगतिशील आलू व्यवसाय समिति के सचिव लालू मुख़र्जी ने कहा कि आम लोगों के बारे में सोचते हुए संगठन ने हड़ताल वापस ले ली है और आलू की आपूर्ति सामान्य कर दी है। हिमघर से बोरियों में लोड होकर आज रात को आलू बाजार में पहुंच जायेगा। थोक आलू की आपूर्ति 26 रुपये प्रति किलोग्राम पर की जाएगी। अगर वह आलू 30-32 रुपये में बिक जाए तो सही है। 34-35 रुपये ज्यादा है। वहीं खुदरा विक्रेताओं का दावा है कि प्रत्येक बोरी से चार से पांच किलो आलू निकालना पड़ता है। इसलिए चयनित आलू की कीमत अधिक है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम राज्य सरकार के दबाव में प्रगतिशील आलू व्यवसाय समिति पीछे हट गया था। मंगलवार को पूर्व बर्दवान में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पास में बेचरहाट स्थित आलू व्यापारी संघ के कार्यालय में लंबी बैठक के बाद व्यापारी संघ ने बताया कि बुधवार से हड़ताल वापस ले ली गयी है। यानी बुधवार को आलू हिमघर से निकलेगा और पहले की तरह बाजार में पहुंचाया जाएगा। मालूम हो कि इस वक्त राज्य के हिमघरों में करीब नौ फीसदी आलू मौजूद है। जितना आलू भण्डारित है, उससे आलू की आपूर्ति पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top