West Bengal

कोहरे से आलू किसानों में दहशत

कोहरे से आलू किसानों में दहशत

हुगली, 02 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए मौसम की प्रतिकूलताएं एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं। बेमौसम बारिश और बाढ़ के बाद अब भीषण कोहरा आलू की खेती को नुकसान पहुंचा रहा है। आरामबाग, तारकेश्वर, पुरशुरा और गोघाट जैसे इलाकों में किसानों को यह चिंता है कि कोहरे के कारण आलू की फसल प्रभावित हो सकती है और इससे उत्पादन में भारी कमी आएगी।

इस मौसम में भीषण कोहरे के कारण आलू के पौधे सूख सकते हैं, और अगर बारिश भी होती है तो फसल को काफी नुकसान हो सकता है। कीटों के प्रकोप से बचाने के लिए किसानों को अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ रहा है, जो प्रति बीघा डेढ़ से दो हजार रुपए तक है। किसानों ने अपने खेती के लिए कर्ज लिया है, और यदि इस बार भी आलू की फसल अच्छी नहीं होती है तो उनके सामने आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

विभिन्न किसानों जैसे सुजॉय उलाल, राम घोष और सुधांशु ने इस चिंता को व्यक्त किया है। उनकी मांग है कि सरकार उनके साथ खड़ी रहे, अन्यथा उनका सब कुछ खत्म हो जाएगा।

वर्तमान में, खुदरा बाजार में आलू की कीमतें, सामान्य आलू के लिए 25 रुपये प्रति किलो और चंद्रमुखी आलू के लिए 36 रुपये प्रति किलो हैं, लेकिन उत्पादन में कमी के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है। किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी उपज के लायक कीमत नहीं मिलती।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top