CRIME

पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट ने किया मौत का खुलासा : पुलिस ने किया मां, बेटी और बेटे को गिरफ्तार

पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट ने किया मौत का खुलासा : पुलिस ने किया मां, बेटी और बेटे को गिरफ्तार

बीकानेर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूगल पुलिस थाना इलाके के रामसर छाेटा क्षेत्र में पांच महीने पहले हुई युवक की मौत को पुलिस सुसाइड मान चुकी थी। लेकिन, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट ने उसकी मौत का खुलासा कर दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मां, बेटी और बेटे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मां ने बेटी को युवक के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया था। इसके बाद बेटे के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हत्या के मामले में मां मघीदेवी (45), बेटे भंवर राम मेघवाल (21) और बेटी सरोज (20) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा- 5 महीने पहले 16 फरवरी को ताजू खान ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा लियाकत बेहोशी की हालत में पूगल स्थित रामसर में एक खेत के पास मिला था। जिसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस दौरान शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके 5 महीने बाद 24 जून को पुलिस को पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट मिली थी। इसमें लिखा था कि जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। इसके बाद पिता ने हत्या की आशंका जताई थी। जब मामले में तफ्तीश की गई तो तीनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आए।

पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपिताें ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया- 15 फरवरी की देर रात लियाकत अपने दोस्त बिलाल खान के साथ काम पर निकला था। इसके बाद ये लोग इनके परिचित भंवरराम के खेत पहुंचे। जहां देर रात होने के कारण वहीं रुक गए। इस बीच रात में भंवर की मां मघीदेवी नींद से जागी तो अपनी बेटी सरोज और लियाकत को संदिग्ध अवस्था में देखा। उसने रात को ही यह बात भंवरराम को बताई। पूछताछ में सामने आया कि इसके बाद भंवर और मघी देवी ने लियाकत को जबरन पकड़ा और उसके पानी में जहरीला पेस्टीसाइड मिलाकर उसे पिला दिया। बेहोशी की हालत में उसे खेत की तरफ ले गए और फंदे से लटकाने का प्रयास किया। लेकिन, इस दौरान लियाकत के साथ आया बिलाल भी उठ गया।

इस पर मघी देवी ने उसे कहा कि लियाकत ने फांसी लगा ली है। ऐसे में बिलाल को शक हुआ तो इन तीनों ने उसे कहा कि यह बात किसी को बतानी नहीं कि तुम लोग हमारे यहां रुके थे।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में बिलाल भी संदिग्ध है, उससे भी पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राजीव / संदीप

Most Popular

To Top