Uttar Pradesh

बाराबंकी: राहुल के बयान पर बवाल,माफ़ी मांगने के लगे पोस्टर

राहुल के विरोध में लगे पोस्टर

रायबरेली, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर बहुजन समाज पार्टी नाराज है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को बहुजन स्वाभिमान मंच ने विरोध किया है और राहुल गांधी पर दलितों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। जगह—जगह पोस्टर चस्पा बहुजन समाज मंच ने कांग्रेस नेता उदितराज के बयान पर राहुल गांधी से मांफी मांगने की मांग की है। रायबरेली में भीरा गोविंदपुर और रेलकोच के आसपास ये पोस्टर लगाए गए हैं।

ये पोस्टर बहुजन स्वाभिमान मंच की तरफ से लगाए गए हैं। पोस्टर में कहा गया है कि राहुल गांधी बहुत हो गया। आपकी दोगली नीति एक तरफ अनुसूचित जाति के लोगों का वोट पाने के लिए मूल भारतीय छात्रावास व वीरा पासी के स्मारकों पर जाकर दलितों का हितैषी दिखाकर इस पूरे समाज को भ्रमित कर रहे हैं।

दूसरी तरफ अपनी पार्टी के नेताओं से दलितों की मसीहा चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी बहन मायावती का गला घोंटने का एलान करा रहे हैं। पोस्टर में मायावती पर दिए बयान को लेकर निंदा करते हुए माफ़ी की मांग की गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि यह केवल विरोधियों की साज़िश है, जो कि जनता को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top