Jharkhand

नक्सली के नाम पर चिपकाया धमकी भरा पोस्टर

पोस्टर

दुमका, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बैनागड़िया कौवामहल गांव में नक्सलियों के नाम से धमकी भरे कई पोस्टर चिपकाए गये हैं। यह पोस्टर खुर्शीद आलम जो दर्जी का काम करते हैं। उनके टेलर दुकान के बाहर चिपका अंजाम बुरा करने की धमकी दी गई है।

पोस्टर में लिखा है खुर्शीद अंसारी तुम्हारा सालबदरा में जो जमीन निकला है वह हमारे हवाले कर दो नहीं तो तुम्हारा अंजाम बुरा होगा भाकपा (माओवादी )।इस पोस्टर के मिलने के बाद इलाके में सनसनी है।

इधर शिकारीपाड़ा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टर को अपने कब्जे में लिया । थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने शनिवार को बताया कि यह किसी असामाजिक तत्व की करतूत हो सकता है। जमीन विवाद में इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं।पुलिस इसकी जांच कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top