Bihar

युवा कांग्रेस का यंग इंडिया के बोल के पांचवें संस्करण का पोस्टर रिलीज

अररिया फोटो:पोस्टर रिलीज के मौके पर युवा कांग्रेस के नेतागण

अररिया 30 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

युवा कांग्रेस के यंग इंडिया के बोल के पांचवें संस्करण का पोस्टर गुरुवार को रिलीज किया गया। मौके पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सभी नेताओं , कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

यंग इंडिया के बोल सीजन 5 कार्यक्रम की शुरुआत 9 दिसंबर को भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब द्वारा की गई थी।मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यंग इंडिया के बोल सीजन 5 के प्रभारी यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजमेर करीम ने समाज को प्रभावित करने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला।बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के शासनकाल में केवल 0.3 फीसदी उम्मीदवारों को अर्थात एक हजार में से केवल 3 लोगों को स्थायी सरकारी नौकरी मिली है। बेरोजगारी के आलम में देश में मादक पदार्थों के व्यापार में भारी वृद्धि हुई है।

यूथ कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष आफताबुर रहमान ने कहा कि अडानी द्वारा नियंत्रित मुद्रा प्रोजेक्ट मादक पदार्थों के प्रवेश का द्वार बन गया है। 2021 में लगभग तीन हजार किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी,जो देश का सबसे बड़ा मादक पदार्थ जब्ती है।मादक पदार्थों के प्रचलन की समस्या अनियंत्रित रूप से बढ़ रही है।यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष इकबाल अहमद ने कहा कि प्रतियोगिता तीन स्तरों में पंजीकरण, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होगी और तीन श्रेणियों में भाषण, वाद-विवाद, और रील-निर्माण में आयोजित की जाएगी।

पहले स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में आगे बढ़ेंगे, और राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा और उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ताओं से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं, उपविजेताओं, और प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

आयोजित कार्यक्रम में डॉ शहजाद साजी, एम एन अशहर, गुफरान, मो कलाम, कौशल वर्मा,मो.रिज़वान, पिंटू एवं दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top