Uttar Pradesh

वाराणसी में हुआ विश्व के पहले पैरा वर्चुअल मैराथन का पोस्टर लॉन्च

पैरा वर्चुअल मैराथन का पोस्टर लॉन्च करते खिलाड़ी: फोटो बच्चा गुप्ता

—दिव्यांग खिलाड़ियों ने शिरकत की,इस वर्चुअल मैराथन में दिव्यांग भाग ले सकेंगे

वाराणसी,23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में विश्व के पहले पैरा वर्चुअल मैराथन का पोस्टर सोमवार को एक होटल में लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में वाराणसी एवं अन्य राज्यों से आए दिव्यांग खिलाड़ियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर, महेंद्र सिंह ने वर्चुअल मैराथन के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि यह मैराथन दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इस वर्चुअल मैराथन में देशभर के दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले सकेंगे और अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए एक ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया अपनाई जाएगी और प्रतिभागियों को अपनी प्रगति को ट्रैक करने के लिए एक मोबाइल ऐप या वेबसाइट का उपयोग करना होगा।

डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि यह मैराथन दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। पोस्टर लॉन्च के साथ ही मैराथन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी ऑनलाइन शुरू हो गई है। इस मैराथन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। जिसमें देश भर से 10,000 खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है, और टॉप 200 खिलाड़ियों को दिल्ली मे सम्मानित किया जायेगा। डॉ संजय चौरसिया ( महासचिव,दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ) ने इस पहल की सराहना की । डॉ संजय ने कहा कि यह मैराथन दिव्यांगजनों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top