वाराणसी,17 जनवरी (Udaipur Kiran) । अस्सीघाट के समीप पीडीए लापता का दीवारों पर लगा पोस्टर सोशल मीडिया में शुक्रवार को पूरे दिन वायरल होता रहा। भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर की ओर से लगाए गए प्रयागराज महाकुंभ के बैकग्राउंड वाले पोस्टर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से इसको लेकर सवाल पूछा गया है। पोस्टर में लिखा गया है ‘अखिलेश भइया इसमें पीडीए दिखाओ…. न मिले तो सनातनी परम्परा से संगम में डुबकी लगाओ। एक रहेंगे सेफ रहेंगे।
दरअसल मकर संक्रांति के दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धर्म नगरी हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी में स्नान किया। गंगा स्नान के बाद अखिलेश यादव ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर किया। तस्वीर शेयर होते ही तेजी से वायरल होने लगी। इसको देखकर सपा समर्थक जहां उत्साहित हो इसे दिन की सबसे अच्छी फोटो बताते रहे। वहीं,भाजपा समर्थक और कुछ साधु-संत इस पर तंज कसते रहे। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने अखिलेश यादव के हरिद्वार में गंगा स्नान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप एक बार कुंभ में आमंत्रण को लेकर विरोध कर रहे थे । तो मकर संक्रांति के मौके पर आप हरिद्वार में स्नान कर रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि आज वह मकर संक्रांति के मौके पर स्नान करते हुए वीडियो शूट करवा रहे हैं। इससे ज्यादा सनातन धर्म के वैभव का उच्च शिखर क्या हो सकता है। अखिलेश यादव सनातनी हैं। उनके माता-पिता भी सनातनी थे, घर पर वह पूजा पाठ करते थे, लेकिन सनातनी कहने में उनको हिचक होती थी। स्वामी विवेकानंद का संदेश ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’, यह भाव अखिलेश यादव में जगा है, इसलिए वह बधाई के पात्र हैं।
भाजपा नेता ने भी पोस्टर के जरिए संदेश दिया है कि महाकुंभ में जाकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सनातनियों के बीच पीडीए को ढूंढे। अगर न मिले तो कम से कम स्वयं आस्था और सनातनी परम्परा पर आस्था जताते हुए पवित्र संगम तट पर डुबकी लगाकर स्रान करें ।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी