Jammu & Kashmir

सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

Poster making competition organized on road safety topic

कठुआ 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जीडीसी मढ़हीन की एनएसएस यूनिट और रोड सेफ्टी क्लब ने कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में सड़क सुरक्षा और इसकी सावधानियां विषय पर इंट्रा-कॉलेज पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनएसएस इकाई और रोड सेफ्टी क्लब के प्रयासों को प्रोत्साहित किया और सराहना की, जिससे स्वयंसेवक और छात्र अपनी प्रतिभा दिखा सकें। प्रतिभागियों ने उक्त विषय पर अपने विस्तृत अनुभवों और विचारों को विस्तार से बताया और युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया ताकि बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों और छात्रों में सोनाली, देकाशा, सानिया, खुशबू, लता श्री, नीरज और अनुराधा शामिल थे। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ मुनीशा देवी और प्रोफेसर मनु सैनी थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देकशा, द्वितीय स्थान लता श्री और तृतीय स्थान खुशबू ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण देव सिंह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं डॉ. शालू देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में प्रोफेसर नरेश कुमार, प्रोफेसर दीक्षा शर्मा, प्रोफेसर अमितिका, डॉ. मीनू शर्मा, प्रोफेसर साकिब और प्रोफेसर नरेश बाला शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top