Jammu & Kashmir

जल एवं वन संरक्षण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

जल एवं वन संरक्षण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

जम्मू, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । जीजीएम साइंस कॉलेज की एनएसएस इकाइयों ने पर्यावरण विज्ञान विभाग और प्राणीशास्त्र विभाग के सहयोग से जल एवं वन संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए सभा को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को प्रकृति की रक्षा करने और अपने समुदायों में जागरूकता फैलाने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल कैत और डॉ. नेहा शर्मा ने किया।

प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ. वृन्दर कुमार, प्रो. बालकृष्ण और प्रो. रीतिका ने निर्णायक की भूमिका निभाई और प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पोस्टरों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में कुल पचास एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिन्होंने अपने कलात्मक कौशल और पर्यावरण जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान सना ने, दूसरा स्थान अंशिका ने जबकि तीसरा स्थान अंश और योगेश ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top