पटना, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने पटना जीपीओ में नवीनीकृत फिलैटेली ब्यूरो एवं म्यूजियम का लोकार्पण किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि डाक टिकटें केवल डाक प्रणाली का एक हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वे हमारे राष्ट्र के इतिहास और संस्कृति के जीवंत दस्तावेज हैं, जो हमें अपनी विरासत पर गर्व करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि ये टिकटें हमें अपने देश के अतीत की याद दिलाती हैं और हमें भविष्य के लिए प्रेरित करती हैं।
अनिल कुमार ने कहा कि फिलैटेली सिर्फ एक शौक नहीं है, बल्कि यह ज्ञान और जानकारी का एक अथाह सागर है, जो हमें विभिन्न संस्कृतियों, ऐतिहासिक घटनाओं और वैज्ञानिक उपलब्धियों से रूबरू कराता है। उन्होंने कहा कि फिलैटेली हमें दुनियाभर के देशों, उनके लोगों, रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है। यह एक ऐसा शौक है, जो हमें दुनिया के प्रति अधिक जागरूक और संवेदनशील बनाता है।
उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय एक तरह की समय यात्रा है, जहां आगंतुक डाक टिकटों के माध्यम से भारत के अतीत की झलक देख सकते हैं। यहां प्रदर्शित टिकटें हमें बताती हैं कि कैसे हमारा देश समय के साथ बदला है, कैसे हमने अपनी स्वतंत्रता हासिल की और कैसे हमने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है।
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कुमार ने कहा कि यह संग्रहालय न केवल डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए, बल्कि इतिहास, कला और संस्कृति में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा।
इस अवसर पर उन्होंने फिलैटेली को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को इससे जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। साथ ही कहा कि जल्द ही स्कूलों और कॉलेजों में फिलैटेली क्लब स्थापित किए जाएंगे ताकि युवाओं को डाक टिकट संग्रह के प्रति जागरूक किया जा सके। इन क्लबों के माध्यम से, छात्रों को डाक टिकटों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें टिकट संग्रह करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और फिलैटेली से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि फिलैटेली को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदर्शनियों, कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इन आयोजनों के माध्यम से लोगों को अपने संग्रह को प्रदर्शित करने, नए टिकटों के बारे में जानने और विशेषज्ञों से बातचीत करने का मौका मिलेगा। इससे फिलैटेली के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी और यह शौक और भी लोकप्रिय होगा। नि:संदेह डाक विभाग कि यह पहल आमजनों को टिकटों कि रंगारंग दुनिया के माध्यम से भारत एवं विश्व के अतीत के प्रति जागरूक करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी