Bihar

कटिहार में डाक निर्यात केंद्र की शुरुआत, उद्यमियों को मिलेगा विदेशी बाजार में प्रवेश का अवसर

मीडिया को संबोधित करते हुए डाक महाप्रबंधक

कटिहार, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार शहर के प्रधान डाकघर में डाक निर्यात केंद्र की शुरुआत हुई है, जिससे उद्यमी अपना उत्पाद देश और विदेश भेज सकेंगे। उन्हें इस केंद्र में कस्टम क्लियरेंस की सुविधा भी मिलेगी। यह केंद्र एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। बिहार पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के डाक महाप्रबंधक मनोज कुमार ने गुरुवार को डाक उपाधीक्षक कॉन्फ्रेंस हॉल कटिहार में उक्त जानकारी दी।

मनोज कुमार ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से उद्यमियों को अपने उत्पादों को देश-विदेश में भेजने का अवसर मिलेगा और उन्हें अच्छी आय होगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, छोटे-बड़े व्यापारियों को कस्टम क्लीयरेंस के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस केंद्र के माध्यम से उन्हें कस्टमर क्लियरेस से लेकर पैकेजिंग आदि की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

महाप्रबंधक ने बताया कि इस केंद्र के शुरू होने से कटिहार और आसपास के क्षेत्रों के उद्यमियों और किसानों को अच्छी आय होगी। इससे उनकी और देश की उन्नति होगी। यह केंद्र कटिहार के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी माह में किसानों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों को उत्पाद की पैकेजिंग एवं निर्यात को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा कार्यशाला के माध्यम से उद्यमियों और किसानों को अपने उत्पादों को देश-विदेश में भेजने के लिए आवश्यक जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

महाप्रबंधक ने डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं जैसे- डाकघर का सेविंग खाता, बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता, बेटा के लिए पीपीएफ खाता, मासिक आय स्किम, सीनियर सिटीजन स्किम, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाकघर बीमा सहित कई योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top