Uttar Pradesh

नये खाता खोलने के लिए डाक विभाग 29 अगस्त से चलाएगा अभियान

29 अगस्त से डाक विभाग खाते खोलने के लिए चलाएगा अभियान

मुरादाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । डाक विभाग 29 अगस्त से 31 अगस्त तक डाकघर में नये खाता खोलने के लिए अभियान चलाएगा। इस दौरान ग्राहकों से संपर्क कर डाकघर की विभिन्न उच्च ब्याज दरों की बचत योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

मुरादाबाद मंडल के प्रवर अधीक्षक अमित दत्त ने मंगलवार को बताया कि डाक विभाग नये खाते खोलने की मेगा ड्राइव के अंतर्गत, ग्राहकों को डाकघर की विभिन्न उच्च ब्याज दरों की बचत योजनाओं में डाकघर खाता निवेश के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।

बचत खाता (एसबी) किसी भी बचत खाते जैसा ही है। इसमें चार प्रतिशत की ब्याज दर और न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये तथा न्यूनतम निकासी राशि केवल 50 रुपये है। वहीं आवर्ती जमा खाता (आरडी) डाकघर की लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है, जिसका सभी लाभ उठा सकते हैं। न्यूनतम मासिक जमा राशि 100 रुपये है, जिसमे निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। परिपक्वता अवधि पाँच वर्ष निर्धारित है एवं तीन साल के लिए राशि का भुगतान करके इस खाते को समय से पहले बंद भी कर सकते हैं।

राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता (टीडी) को लेकर अमित दत्त ने बताया कि यह एक अवधि-आधारित सावधि जमा खाता है। जिसमें न्यूनतम एक हजार रुपये का निवेश करना होता है और कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है। यह डाकघर बचत योजना पांच साल की अवधि के लिए आकर्षक 7.5% ब्याज प्रदान करती है। जिसमे 6.9 फीसदी, 7 फीसदी, 7.1 फीसदी की ब्याज दर के साथ एक साल, दो और तीन साल के लिए टीडी खाता भी खोल सकते हैं। वहीं, मासिक आय योजना राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता एक डाकघर बचत योजना है, जो 7.4 फीसदी की ब्याज दर देती है। न्यूनतम निवेश सीमा एक हजार रुपये है। व्यक्तिगत खातों के लिए अधिकतम निवेश सीमा नौ लाख और संयुक्त खातों के लिए 15 लाख रुपये है। यह अपनी केंद्रीकृत निगरानी और सुरक्षा के कारण कई भारतीयों के लिए पसंदीदा धन प्रबंधन विकल्प है। पीपीएफ, एसीएसएस, एनएससी आदि सुविधा ग्राहकों के लिए उत्तम एवं सही जगह निवेश के लिए सुरक्षित उपलब्ध हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top