HimachalPradesh

ट्रैकिंग के दौरान हादसे में मारे गए विदेशी पर्यटक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर यूके एंबेसी को सौंपा

धर्मशाला, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र त्रियुंड से ट्रैकिंग कर वापिस लौट रहे विदेशी पर्यटक की मौत के बाद मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम करने के बाद ब्रिटेन के पर्यटक हावर्ड थामस हैरी के शव को यूके एम्बेसी को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि 27 वर्ष हैरी की मौत के ट्रैकिंग से लौटते समय खाई में गिर जाने से हो गई थी। इस घटना में उसका एक अन्य साथी घायल ही गया था जिसका उपचार चल रहा है।

वहीं शव सौंपने के बाद अब यूके एबैंसी की ओर से अब दिल्ली क इंश्योरेंश कंपनी के माध्यम से शव को यूनाईटेड किगंडम भेजा जाएगा।

उधर, एडिशनल पुलिस अधीक्षक एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को यूके की एबैंसी के माध्यम से सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच पड़ताल करने पर दुर्घटना होने से मृत्यु होने पर मामला दर्ज नहीं किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top