
बलरामपुर/सूरजपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को संभावित सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां वे प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के कोट पटना गांव में चौपाल में शामिल होंगे।
सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर जन चौपाल के माध्यम से आम जनता की समस्या सुन रहे है। सीएम मौके पर ही निराकरण के लिए अधिकारों को निर्देशित कर रहे है। विधायक भूलन सिंह मरावी ने आज बुधवार को बताया कि, सीएम विष्णुदेव साय की संभावित यात्रा कल यानी आठ मई को होगी। इस दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों की घोषणा की संभावना है।
जिला प्रशासन सीएम के आगमन को लेकर तैयारियों में जुट गई है। विधायक मरावी ने कहा कि, सीएम जहां भी जाते है, वहां विकास कार्यों की सौगात देते है। इस बार भी क्षेत्र को कुछ विकास योजनाओं का लाभ मिलने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
