जयपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान में शुक्रवार देर शाम से बीकानेर संभाग के जिलों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बादल छाने की संभावना है। 11 जनवरी को यह सिस्टम जयपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी शहरों में मौसम साफ रहा और दिन में तेज धूप के कारण लोगों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता महसूस नहीं हुई। सबसे अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि जोधपुर में 28.3, जैसलमेर में 27.9, फलौदी में 27.2 और अजमेर में 23.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण कई शहरों में सुबह तेज सर्दी रही। सीकर, चूरू, नागौर, बारां, हनुमानगढ़, जालौर और सिरोही समेत 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। वहीं, फलौदी और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 12-13 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे की संभावना है। 15-16 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे पूर्वी राजस्थान में बादल छाने की संभावना है। बारिश और ओलावृष्टि की आशंका वाले जिलों में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और अजमेर शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran)