Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में आज से अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना

घाटी में अगले कुछ दिनों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना

श्रीनगर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदू से कईं डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को द्रास में सबसे कम तापमान -18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार 20 से 23 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तीन दिनों तक बारिश का मौसम रहेगा, साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है।

श्रीनगर मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के श्रीनगर में -3.2 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में -3.0 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में -6.4 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में -1.4 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में -2.4 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में -5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सोनमर्ग में -6.7 डिग्री सेल्सियस, बडगाम में -3.9 डिग्री सेल्सियस, गांदरबल में -2.4 डिग्री सेल्सियस और पुलवामा में -4.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

अनंतनाग में -2.8 डिग्री सेल्सियस, खुदवानी में -4.7 डिग्री सेल्सियस, कुलगाम में -3.0 डिग्री सेल्सियस, शोपियां में -5.0 डिग्री सेल्सियस और लारनू में -5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

जम्मू संभाग के जम्मू शहर में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि बनिहाल में 0.7 डिग्री सेल्सियस, बटोत में 3.9 डिग्री सेल्सियस और कटरा में 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भद्रवाह में 2.0 डिग्री सेल्सियस, किश्तवाड़ में 2.9 डिग्री सेल्सियस, पाडर में -6.0 डिग्री सेल्सियस और रामबन में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पुंछ में 4.4 डिग्री सेल्सियस, राजौरी में 3.7 डिग्री सेल्सियस, सांबा में 7.5 डिग्री सेल्सियस, कठुआ में 10.5 डिग्री सेल्सियस, रियासी में 7.4 डिग्री सेल्सियस और उधमपुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इस बीच लेह में -7.8 डिग्री सेल्सियस, कारगिल में -12.4 डिग्री सेल्सियस और द्रास में -18.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आज दोपहर से आने वाले 3 दिन के लिए बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि 20 और 21 जनवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। अधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (जम्मू के मैदानी इलाकों में) व बर्फबारी की संभावना है।

चिनाब घाटी और पीर पंजाल रेंज के ऊंचे इलाकों में भी हल्की से मध्यम दजेर् की बर्फबारी हो सकती है। 23 जनवरी को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश व कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top