Jammu & Kashmir

16 से 22 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 16 से 22 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13-15 फरवरी को मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहने की उम्मीद है। हालांकि 16 फरवरी से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होगी, मुख्य रूप से शाम व रात के समय। 17-18 फरवरी को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है।

18 फरवरी तक कोई महत्वपूर्ण मौसम गतिविधि अपेक्षित नहीं है। हालांकि 19-20 फरवरी से मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। 21-22 फरवरी को मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन व यातायात सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top