अहमदाबाद, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। राज्य पर एक साथ बारिश की 4-4 सिस्टम सक्रिय होने के कारण तेज हवा के साथ बारिश की जानकारी है। इसमें सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना के कारण मछुआरों को दक्षिण गुजरात के समुद्री क्षेत्र में जाने से मना किया गया है।
मौसम विभाग ने 19 से 22 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है। इसमें सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई क्षेत्रो में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। तीन दिनों तक दक्षिण गुजरात में आंधी-पानी को लेकर मछुआरों को समुद्र की ओर नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। इस क्षेत्र में बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवा चलेगी। हवा की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हवा की रफ्तार अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार गुजरात पर एक साथ चार सिस्टम सक्रिय हुआ है। इसमें सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, गुजरात से उत्तर केरल तक ऑफ शॉर्ट ट्रफ और शियर जोन सिस्टम सक्रिय है। इसमें साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ऑफ शॉर्ट ट्रफ का असर चल रहा है। इसके कारण सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश होगी।
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मानसून की बारिश हो रही है। इसके बावजूद अभी तक राज्य में औसत बारिश की 6 फीसदी कमी है। 1 जून 2024 से 18 जुलाई 2024 तक औसत 255 मिलीमीटर बारिश होती है, परंतु इस साल अभी तक 240 मिमी बारिश हुई है। यानी करीब 6 फीसदी बारिश कम है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे पाश