Uttar Pradesh

उप्र के बुन्देलखण्ड में तेज बारिश की संभावना

उप्र के उत्तरी पूर्वी इलाके में भारी बारिश की संभावना

कानपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां इस माह के अंत तक बनी रहने की संभावना है। कहीं पर हल्की तो कहीं पर मध्यम बारिश होती रहेगी और आसमान में बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी, लेकिन बुन्देलखण्ड में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके पीछे कारण है कि बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में बना निम्न दबाव का क्षेत्र सोमवार से बुन्देलखण्ड को प्रभावित करेगा।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि देश के दो विपरीत छोरों पर दो निम्न दबाव क्षेत्र बने हुए हैं। एक निम्न दबाव क्षेत्र पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर महाराष्ट्र तट से दूर समुद्र की गहराई में स्थित है। इसका चक्रवाती परिसंचरण मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। वहीं, दूसरी ओर एक निम्न दबाव क्षेत्र पिछले 4-5 दिनों से बांग्लादेश और गंगा के मैदान वाले पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है। अब यह निम्न दबाव क्षेत्र बांग्लादेश से निकलकर उत्तरी पश्चिम बंगाल और पड़ोसी पूर्वी क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। यह अगले दो दिनों में पश्चिम की ओर झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के राज्यों से होकर गुजरने वाला है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों यानी बुंदेलखण्ड भी इससे प्रभावित होगा और तेज बारिश की संभावना है। यह वही प्रणाली है जिससे त्रिपुरा में भारी बारिश हुई और जान-माल का नुकसान हुआ था। औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब जैसलमेर, रोहतक, हमीरपुर, सतना आदि से गुजर रही है। ऐसे में माह के अंत तक उत्तर प्रदेश में बारिश का क्रम बना रहेगा, लेकिन बुन्देलखण्ड में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।

उन्होंने बताया कि कानपुर का अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 87 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 69 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रही जिनकी औसत गति 2.7 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 11.4 मिमी हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top