HEADLINES

मुस्लिम घुसपैठ के कारण बढ़ रहा है जनसंख्या असंतुलन : मिलिंद परांडे

मिलिंद परांडे

लखनऊ, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मुस्लिम घुसपैठ के कारण जनसंख्या असंतुलन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की षष्टिपूर्ति यानी 60 वर्ष की पूर्णता पर संगठन को उस स्वरूप में पहुंचाना है, जिसका लक्ष्य कार्यकर्ताओं ने रखा है। इन 60 वर्षों में विश्व के 33 देशों में विश्व हिंदू परिषद ने संगठन को खड़ा किया है। समाज के हर वर्ग को जोड़ते हुए कार्य करना हमारा लक्ष्य है। क्योंकि, संपूर्ण हिंदू समाज का यह संगठन बने इस भाव को जागृत कर इसे अपने जीवन में उतारना ही उद्देश्य है। वह गोमती नगर के विशाल खंड स्थित सीएमएस सभागार में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मिलिंद परांडे ने कहा कि गांव-गांव में सेवा कार्यों के विस्तार का संकल्प लेकर कार्यकर्ता हिंदू समाज को जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर हिंदू समाज के हर वर्ग को जोड़ते हुए देश के 9000 प्रखंडों में प्रखंडशः भव्य कार्यक्रम कर हिंदू समाज में एकजुटता का भाव जगाना है।

मिलिंद परांडे ने कहा कि विहिप देश के एक लाख स्थानों पर संगठन विस्तार करने की योजना बनाएगी, वहीं देश में षड्यंत्र के तहत हो रहे विदेशी मुस्लिम घुसपैठ के कारण जनसंख्या असंतुलन और बढ़ रहे लव-जेहाद तथा ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध रूप से चलाये जा रहे धर्मांतरण जैसी गंभीर साजिशों पर कार्य योजना बनाने पर किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ चिन्मय मिशन के स्वामी चैतन्य महाराज व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे ने दीप प्रज्वलित एवं भगवान श्रीकृष्ण की सुदर्शन चक्र वाली प्रतिमा पर पुष्पर्चन कर किया। मंच का संचालन अवध प्रांत के कोषाध्यक्ष अलोपी शंकर मौर्य ने किया।

संत स्वामी चैतन्य महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदुओं को एकजुट होकर समाज में फैली वैमनस्यता को मिटाना होगा। हिंदू समाज जातियों में बंटा हुआ है, जिसका दुरुपयोग देश को विखंडित करने वाले लोग कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मंच पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय जैन, रिटायर्ड इंजीनियर भोजराज, जोगेंद्र खालसा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक महेश शर्मा, बाराबंकी टिकैतनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता रहे। वहीं भजन संध्या के माध्यम से मधु गुप्ता व किरन सिंह ने अपने सुरों से अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रांत मंत्री देवेंद्र, प्रांत पदाधिकारी नृपेन्द्र विक्रम सिंह धर्मेंद्र गौड़, धनंजय सिंह ईशा मित्तल मुद्रा सिंह, राजेश सिंह मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top