
मंदसौर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । देश विदेश में प्रसिद्ध मंदसौर की अफीम के डोडे मादकता फैलाने के लिए अब तैयार हो चुके हैं। अफीम के पौधों के फूलों से डोडे निकलने लगे हैं। आगामी 20 से 25 दिनों में किसान चुनी चिराई शुरू कर देंगे। बादरी निवासी अफीम काश्तकार दशरथ शर्मा ने बताया कि फिलहाल पर्यावरण अनुकूल बना हुआ हैं अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 3 सप्ताह में अफीम के डोडो में चीरा लगना शुरू हो जाएगा।
अफीम के पौधों में काली सफेद मस्सी सहित खाखरिया रोग पनप रहा हे जिससे पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है । जिसके नियंत्रण के लिए कृषि दवाई विक्रेताओं द्वारा दी जाने वाली विभिन्न तरह ही दवाइयों का छिड़काव किसान कर रहे है। किसानों ने बताया कि औसत पूरी करने लिए पट्टे बचाने के लिए अफीम की फसल अच्छी हो इसके लिए दवाईयों का छिड़काव करना भी आवश्यक है, लेकिन बाजार में इन दवाइयों का भी मन माना दाम वसूला जा रहा है। जिस पर कृषि विभाग द्वारा कोई नियंत्रण नहीं है।
किसान रात जगा करके दे रहा पहरा
इन दिनों अफीम की फसल अपने यौवन पर आ रही है ऐसी स्थिति में किसान अपनी फसल की देखभाल के लिए रात-रात भर जगकर पैहरा दे रहा है, क्योंकि किसानों को डोडे चोरी होने का भय रहता है कई बार किसानों के डोडे चोरी भी चोरी हुए है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
