
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन के बाद इटली की शीर्ष फुटबॉल लीग सीरी ए ने सोमवार को होने वाले सभी मुकाबलों को स्थगित कर दिया है। वेटिकन ने वीडियो बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की। 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें डबल न्यूमोनिया की गंभीर समस्या भी हुई थी।
फुटबॉल के बड़े प्रशंसक थे पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस न सिर्फ दुनिया भर के कैथोलिक समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख थे, बल्कि फुटबॉल के भी बड़े प्रशंसक माने जाते थे। अर्जेंटीना में जन्मे पोप फ्रांसिस जीवनभर फुटबॉल से जुड़े रहे।
सीरी ए और प्राइमा वेरा 1 के मुकाबले स्थगित
लीग ने बयान जारी कर कहा, पोप फ्रांसिस के निधन के बाद आज (सोमवार) होने वाले सभी सीरी ए और प्राइमा वेरा 1 के मैच स्थगित किए जाते हैं। स्थगित मैचों की नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा।
वेटिकन सिटी में शोक की लहर
पोप फ्रांसिस के निधन के बाद वेटिकन सिटी समेत दुनियाभर में शोक की लहर है। कैथोलिक समुदाय और फुटबॉल प्रेमी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।
(Udaipur Kiran) दुबे
