रोम, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । पोप फ्रांसिस की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और वह रविवार सुबह भी शांति से आराम कर रहे हैं। वेटिकन के प्रेस कार्यालय ने जानकारी दी कि शनिवार रात उनके स्वास्थ्य में स्थिरता बनी रही और उनमें लगातार रिकवरी देखने को मिल रही है।
वेटिकन के अनुसार, पोप फ्रांसिस की स्थिति स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है। उनके श्वसन तंत्र में सुधार देखा गया है, ब्लड टेस्ट के नतीजे सामान्य हैं और उन्हें बुखार नहीं है। हालांकि, डॉक्टर अभी भी सावधानीपूर्वक निगरानी रख रहे हैं और पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और समय लग सकता है।
रविवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित स्वयंसेवकों के जुबली समारोह के दौरान कार्डिनल माइकल चेरनी ने पोप की ओर से प्रवचन पढ़ा। इसके अलावा, पोप की दोपहर की एंजेलस प्रार्थना भी वितरित की गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन नहीं जारी किया जाएगा
वेटिकन के अनुसार, चूंकि पोप की स्थिति स्थिर बनी हुई है, इसलिए रविवार की शाम कोई नया मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, प्रेस कार्यालय पत्रकारों को समय-समय पर अपडेट प्रदान करता रहेगा। डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि पोप फ्रांसिस जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने आध्यात्मिक कार्यों में लौटेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
