
वेकिटन सिटी, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । पोप फ्रांसिस की 15वीं रात रोम के जेमेली अस्पताल में आरामदायक रही। अस्पताल में उनका डबल निमोनिया का इलाज चल रहा है।
वेटिकन न्यूज ने शुक्रवार सुबह होली सी प्रेस कार्यालय के जारी बयान के हवाले से कहा, पिछले दिनों की तरह 15वीं रात शांति से बीत गई और पोप अब आराम कर रहे हैं। पोप की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है, हालांकि स्थिति जटिल बनी हुई है। उन्हें हाई-फ्लो ऑक्सीजन थेरेपी से लाभ हुआ है। उन्होंने दोपहर को जेमेली अस्पताल के अपने निजी अपार्टमेंट में कुछ समय प्रार्थना में बिताया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
