Jharkhand

खराब नलकूप, डीप बोरिंग और जलमीनार की 25 दिनों में हो मरम्मती: डीसी

संबोधित करते डीसी चंदन कुमार

रामगढ़, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । गर्मी का मौसम जल्द ही लोगों को रुला सकता है। ऐसे में रामगढ़ जिला प्रशासन ने जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पहले से ही इंतजाम करना शुरू कर दिया है। डीसी चंदन कुमार ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर अहम बैठक की। उन्होंने कहा कि खराब पड़े नलकूप, डीप बोरिंग और जल मीनार को 25 दिनों के अंदर मरम्मत कर सुधार देना है। इसके लिए डीएमएफटी फंड से राशि निर्गत की जाएगी। जिले के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर नलकूपों, डीप बोरिंग, जलमीनार की मरम्मती के संबंध में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है।

डीसी चंदन कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण सूची के आधार पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से प्राप्त सूची के आलोक में प्रथम चरण में प्रत्येक पंचायत में तीन-तीन कुल 316 योजनाओं का मरम्मती होगी। इस कार्य के लिए डीएमएफटी मद से राशि स्वीकृत होगी। संबंधित ग्राम पंचायत को कार्यकारिणी एजेंसी नामित कर जिले में खराब पड़े पेयजल संबंधित नलकूपों, डीप बोरिंग, जलमीनार की मरम्मती करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकारी एजेंसी की ओर से योजना कार्यान्वयन के पूर्व पुण: सुनिश्चित कर लिया जाए कि योजना सामाजिक लाभ एवं उन्नति का है। यदि योजना सामाजिक लाभ का नहीं है तो इसे किसी भी परिस्थिति में कार्यान्वित नहीं किया जाएगा। योजना का कार्यान्वयन प्राक्कलित विशिष्टियों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ कराना है। प्राक्कलन में दर्ज गुणवत्ता एवं विशिष्टियों के अनुरूप कार्य नहीं करने पर कार्यकारी एजेंसी पर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। योजना निर्माण मरम्मती का कार्य 25 दिनों के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top