Maharashtra

महाराष्ट्र में खराब प्रदर्शन से मनसे के अस्तित्व पर खतरा बढ़ा, छीन सकता है चुनाव चिह्न

मुंबई, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के खराब प्रदर्शन से पार्टी के अस्तित्व पर खतरा बढ़ गया है। मनसे ने इस चुनाव में सिर्फ 1.5 फीसदी वोट हासिल किया, इससे मनसे का चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग छीन सकता है। हालांकि मनसे महासचिव संदीप देशपांडे ने सोमवार को बताया कि इस संदर्भ में पार्टी कानूनी सलाह ले रही है।

जानकारी के अनुसार मनसे ने 2009 के विधानसभा चुनाव में 13 सीटें जीती थीं, जबकि 2014 और 2019 में पार्टी को केवल एक-एक सीट ही मिल सकी। इस बार मनसे सभी सीटें हार गई। मनसे के पूर्व विधायक राजू पाटिल, वरिष्ठ नेता बाला नांदगांवकर यहां तक राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे सहित मनसे के सभी उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं और मनसे को सिर्फ १.५ फीसदी वोट मिले हैं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, किसी भी पार्टी को शून्य से एक सीट होने पर कम से कम आठ प्रतिशत वोट, दो सीटें होने पर छह प्रतिशत और तीन सीटें होने पर तीन प्रतिशत वोट पार्टी का अस्तित्व और चुनाव चिन्ह बचाए रखने के लिए हासिल करना चाहिए। विधानभवन के पूर्व प्रधान सचिव अनंत कलसे ने बताया कि मनसे पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावा नहीं कर सकती क्योंकि उसने इस बार एक भी सीट नहीं जीती है और वोट परसेंट भी बहुत कम है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top