HEADLINES

वक्फ अधिनियम से गरीब-पसमांदा मुसलमान, महिला-बच्चे, सबके हक महफूज़ रहेंगे : प्रधानमंत्री

PM Modi Waqf law Rising Bharat Summit

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वक्फ अधिनियम का जिक्र करते हुए तुष्टिकरण की राजनीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण से गरीब पसमांदा मुसलमान को उपेक्षा, अशिक्षा, बेरोजगारी मिली और मुस्लिम महिलाओं को शाहबानो जैसा अन्याय मिला। अधिनियम बनने अब वक्फ की पवित्र भावना की भी रक्षा होगी और गरीब-पसमांदा मुसलमान, महिला-बच्चे, सबके हक भी महफूज़ रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पार्टी को को सत्ता मिली, कुछ कट्टरपंथी नेताओं को दौलत मिली, लेकिन आम मुसलमान को कुछ नहीं मिला।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक टीवी चैनल के ‘राइजिंग भारत’ सम्मेलन में कहा कि भारत को धीमा और स्थिर मानने वाले अब तेज और निडर भारत को देख रहे हैं। भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने देरी को विकास का दुश्मन करार देते हुए कहा कि इससे देश नहीं चल सकता। उनकी सरकार इस चुनौती से देश को बाहर निकालने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस संदर्भ में उन्होंने रामेश्वरम के पंबन ब्रिज का उदाहरण दिया, जिसका रविवार को प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया था। उन्होंने कहा कि करीब सवा सौ साल पहले अंग्रेजों ने वहां एक पुल बनवाया था। लोग इसके विकल्प की मांग करते रहे लेकिन पहले की सरकारों की नींद नहीं टूटी। उनकी सरकार आने पर काम शुरू हुआ और अब देश को अपना पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज मिला है।

अपनी सरकार की कार्यगति का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 के 100 दिनों में उनकी सरकार ने युवा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसमें हमने उनके भविष्य की मजबूत नींव रखी है। इसमें वक्फ संशोधन कानून भी शामिल है। यह सामाजिक न्याय के लिए बड़ा ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपनी नीतियों से नई संभावनाएं पैदा की हैं। अब 12 लाख तक की आय को कर मुक्त कर दिया गया है, इससे युवा प्रोफेशनल और उद्यमी को लाभ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top