Uttar Pradesh

रामकृष्ण नगर दलित बस्ती चूना भठिया से बेदखल नहीं होंगे गरीब: सांसद रमेश अवस्थी

रामकृष्ण नगर दलित बस्ती चूना भठिया से बेदखल नहीं होंगे गरीब: सांसद रमेश अवस्थी

कानपुर,03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रामकृष्ण नगर चूना भठिया दलित बस्ती से गरीब बेदखल नहीं होंगे। यह बात मंगलवार की देर शाम सीसामऊ विधानसभा में आयोजित जन सेवा चौपाल अभियान में आपका सांसद -आपके द्वार अभियान में स्थानीय लोगों की पीड़ा को देखते हुए कानपुर नगर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने कही।

उन्होंने कहा कि शहरवासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई दिक्कत न उठानी पड़े इसके लिए मैने खुद कमान संभाल रखी है। जनसेवा चौपाल में पुलिस विभाग के अधिकारियों के सामने आमजनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शहर के किसी भी आमजन मानस की जमीन पर किसी भी भूमाफिया को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने सख्त रुख के साथ कहा कि हमारी देश और प्रदेश की सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। सांसद ने कहा कि इस समय पुलिस प्रशासन भी अपना काम बखूबी कर रहा है, अब हर किसी को भयमुक्त वातावरण में रहने का समय आ गया है।

वार्ड स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान की शुरुआत सीसामऊ विधानसभा की मलिन बस्तियों से की गई है। इस अभियान के तहत वार्डों में लगाई जा रही जनसेवा चौपालों में जनता से सीधे जुड़े विभाग जैसे केस्को, नगर निगम, राशनिंग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी सांसद के साथ मौजूद होते हैं। और आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रयास किए जाते हैं। मलिन बस्तियों से शुरू हुआ यह अभियान निरंतर जारी है, जिससे आमजनता को काफी सहूलियत मिलती दिखाई देने लगी है।

इस दौरान जनसेवा चौपाल में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, क्षेत्रीय सह संयोजक प्रवीण कुमार शुक्ल, मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना, पार्षद आलोक पांडेय , शिवशंकर धीमान, नरेश वर्मा, दीनदयाल वर्मा, अरविन्द वर्मा, प्रमोद वर्मा, गिरजा वर्मा, विजय वर्मा आदि प्रमुख थे आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन चंद्रशेखर वर्मा ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top