Uttar Pradesh

मोदी-योगी की भाजपा सरकार में गरीब, किसान व नौजवान खुशहाल

मझवां विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में जनसम्पर्क करती एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार शुचिस्मिता मौर्य

मीरजापुर, 12नवम्बर (Udaipur Kiran) । एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार शुचिस्मिता मौर्य ने मंगलवार को मझवां विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की भाजपा सरकार में गरीब, किसान, नौजवान खुशहाल है।

उन्होंने ग्रामसभा कुशहा, कोल्हण, दुबानी, रामपुर, परवा राधपुर, लेडु, मझिगवा, पठान पट्टी, इन्दी पर्वतपुर, भुइली पांडेयपुर, अर्जुनपुर में जनसंपर्क किया। लोगों से भारी मतों से जिताने का आशीर्वाद मांगा। कहा कि आजादी के बाद भाजपा सरकार में आम गरीब आदमी को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना आदि योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रही हैं। पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा ने राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्य, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, नित्यानंद निषाद, विधा शंकर मौर्य, नितिन विश्वकर्मा के साथ जनसंपर्क किया।

जीत के लिए सपा ने झोंकी ताकत, किया जनसंपर्क

मझवां विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डा. ज्योति बिंद ने भटौली, बंधवा, आही, जौसरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए समाजवारी पार्टी को वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं। इस दौरान इंदु कुमारी, परवीन बानो, रुचि श्रीवास्तव, शशि यादव आदि ने जनता से डा. ज्योति को जिताने की अपील की। क्षेत्र के पैड़ापुर, अघवार, जिउती, खुटहा, पड़री आदि क्षेत्रों में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी, चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, सांसद सोनभद्र छोटेलाल खरवार, विधायक सकलडीहा प्रभु नारायन यादव, विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव ने भ्रमण किया। भरपुरा, अकसौली, बेदौली में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र संजय यादव, विशाल यादव, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने भ्रमण किया।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल की बताई उपलब्धियां

बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दीपक तिवारी उर्फ दीपू ने मझवा विधानसभा के ग्रामसभा मितई सहित कई गांवों में मंगलवार को जनसंपर्क किया। कहा मझवां के संपूर्ण विकास के लिए बसपा को ही वोट दें। राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल वर्ष 2007 से 2012 तक की उपलब्धियां लोगों को बताया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री अशोक कुमार गौतम, बैजनाथ गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी, जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राइम मौजूद रहे। पूर्व प्रत्याशी राबर्ट्सगंज व जिला उपाध्यक्ष अविनाश शुक्ल ने गुड्डू राम, राम सागर राव आदि के साथ शाहपुर चौसा, बरकछा कला में जनसंपर्क कर दीपक तिवारी के लिए लोगों से वोट मांगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top