– जीरो पावर्टी योजना के तहत हर पंचायत से 25 गरीब परिवारों का चयन
– मकान, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार से सशक्त होंगे ग्रामीण
मीरजापुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद की हर ग्राम पंचायत में गरीब परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए सरकार ने जीरो पावर्टी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत से 25 निर्धनतम परिवारों का चयन किया जाएगा। चयनित परिवारों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाया जाएगा।
इसके लिए प्रत्येक पंचायत में ग्राम पंचायत अधिकारी, शिक्षक, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की एक समिति गठित की जाएगी। यह समिति पात्र परिवारों का चयन करेगी और उनकी जांच के बाद उन्हें लाभांवित करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल के तहत जनपद की 809 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर गरीब परिवारों को आवास, पेयजल, बिजली, शिक्षा और चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर ने बताया कि सरकार निर्धन परिवारों को गरीबी के चक्र से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। यह योजना गांव-गांव तक पहुंचाकर निर्धन परिवारों को सशक्त बनाया जाएगा।
मानक:
परिवार के पास पक्का मकान न होना या कच्चे मकान में रहना।
कृषि पर आधारित आजीविका के अलावा अन्य आय स्रोत न होना।
दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भरता और अनिश्चित आय।
भोजन और अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की कमी।
लाभ:
चयनित परिवारों को भोजन, वस्त्र, मकान, शिक्षा और चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत परिवारों को आय सुनिश्चित करने के लिए स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा