
धर्मशाला, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ बोर्ड की सच्चाई सबको समझनी चाहिए। किसी भी मुस्लिम देश में वक्फ बोर्ड नहीं है। यह केवल कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा की गई तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा है जोकि चंद एक मुस्लिम समुदाय के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बार बार कदम उठाये गए।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक से गरीब व कमजोर मुस्लिम वर्गों को लाभ मिलेगा, इससे पहले वक्फ बोर्ड की संम्पतियों पर चंद लोगों का कब्जा था। अनुराग ठाकुर ने यह बात शुक्रवार को नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि इससे पहले मोदी सरकार नें ट्रिपल तलाक, धारा 370, 35 ए जैसे क़ानून हटाए उससे आम मुस्लिम समुदाय को कोई फर्क नहीं पड़ा। अब वक्फ बोर्ड पर क़ानून लाकर मोदी नें मुस्लिम समुदाय मे उम्मीद जगाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि क्योंकि आज तक वक्फ बोर्ड का लाभ गरीब विधवाओ, महिलाओं व बच्चों कों नहीं मिल पाया। वक्फ बोर्ड की जमीन पर न स्कूल कॉलेज खोले गए न ही कोई अस्पताल या सामुदायिक भवन बनाये गए। केवल पहुंच बाले मुस्लिमो को होटल व मॉल बनाने के लिए जमीने कोड़ियों के भाव बेच दीं गई।
आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाये जाने पर अनुराग नें कहा कि यह मोदी सरकार की विदेश नीति से ही सम्भव हो पाया है तथा उसको उसके गुनाहों की कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता पर कई तरह के टैक्स लगा कर बोझ डाल रही है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
