Uttar Pradesh

सर्किट हाउस में 13 को महिलाओं की समस्या सुनेंगी पूनम द्विवेदी : जिला प्रोबेशन अधिकारी

राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी

कानपुर,11 फरवरी (Udaipur Kiran) । राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी 13 फरवरी को जिले में जनसुनवाई करेंगी। वह सर्किट हाउस के सभागार में सुबह 11 बजे से महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी। यह जानकारी मंगलवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने और फरियादियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से सदस्य पूनम द्विवेदी सुनवाई करेंगी।

जिले के सर्किट हाउस में जनपद के जिलाधिकारी की तरफ से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस आयुक्त व उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं जिले को संबंधित थाने के सभी सहायक पुलिस आयुक्त के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा, महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसमें पूनम द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी होगी।

इन अपराधों पर होगी सुनवाई

महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, पुलिस उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार, कन्याभ्रूण, गर्भपात, यौन उत्पीड़न, दहेज हत्या, मानव तस्करी, बाल विवाह, एसिड अटैक आदि अपराधों पर होगी सुनवाई।

ऐसे करें शिकायत

जिला प्राेबेशन अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक प्रार्थना पत्र पर संबंधित घटना का जिक्र करते हुए अपनी एक पत्र की फ़ोटो कॉपी लगाए।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top