HEADLINES

पूजा खेडकर की मां को 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया

विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां को 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी

मुंबई, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गुरुवार को 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। कोर्ट ने मनोरमा खेडकर को घर का भोजन दिए जाने के अतिरिक्त कोई भी अन्य सुविधा न दिए जाने भी आदेश दिया है।

पुणे पुलिस की टीम ने मनोरमा खेडकर को गुरुवार को तड़के 2.50 बजे रायगढ़ जिले के महाड तहसील में स्थित हिरेकण वाड़ी इलाके में स्थित होटल पार्वती से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस मनोरमा को पुणे लाई और उनका मेडिकल करवा कर पुणे स्थित कोर्ट में पेश किया। पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर की सात दिनों तक की पुलिस कस्टडी मांगी लेकिन कोर्ट ने 20 जुलाई तक ही कस्टडी देने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडेकर के पिता दिलीप खेडकर ने अहमद नगर के मुलसी में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी। मुलसी गांव वालों का कहना है कि पिछले वर्ष खेडकर परिवार 25 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा जमाना चाहता था। इसी को लेकर मुलसी में विवाद उत्पन्न हो गया था और उस समय मनोरमा खेडकर ने किसानों को पिस्तौल लहराकर धमकी दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह वायरल हो गया था, जिसके आधार पर पौड पुलिस स्टेशन की टीम ने मनोरमा खेडकर, दिलीप खेडकर सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया था। मनोरमा खेडकर और दिलीप खेडकर नाम बदलकर पार्वती होटल में रह रहे थे। पुणे पुलिस की टीम इस मामले में दिलीप खेडकर व अन्य आरोपितों को सरगर्मी से ढ़ूंढ़ रही है।

(Udaipur Kiran) यादव / सुनीत निगम

Most Popular

To Top