HimachalPradesh

पोंटा गुम्मा एनएच पर अवैध डम्पिंग से नष्ट हो रहे प्राकृतिक जल स्रोत्र 

नाहन, 03 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में पोंटा साहेब से शिमला के गुम्मा तक बनने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के निर्माण कार्य पर समाजसेवी नाथू राम चौहान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र में कार्य के दौरान पहाड़ों को काटकर खालों और पानी के चश्मों में मलबा फेंका जा रहा है जिससे स्थानीय पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है।

नाहन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में नाथू राम चौहान ने कहा कि इस निर्माण कार्य में कम्पनियाँ अवैध डम्पिंग कर रही हैं जिससे जलस्रोतों को भारी नुकसान हो रहा है और आसपास का पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है। उनका आरोप है कि जिला प्रशासन ने इस मुद्दे पर कई बार आदेश दिए हैं, लेकिन धरातल पर इसका कोई प्रभावी अमल नहीं हो रहा है।

नाथू राम चौहान ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से भी अपील की कि वे हर सप्ताह इलाके का दौरा करते हैं, ऐसे में इस गंभीर मुद्दे की ओर भी ध्यान दें ताकि स्थानीय लोगों को इस समस्याओं से राहत मिल सके और पर्यावरण की रक्षा हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top