Haryana

फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, ग्रेप थ्री नियम होंगे लागू

विक्रम सिंह यादव, डीसी फरीदाबाद।

फरीदाबाद, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि कुछ कारणों के चलते हर साल इन दिनों में प्रदूषण बढ़ जाता है, लेकिन इस बार ओर बार दिनों की अपेक्षा प्रदूषण कम है। उनकी कोशिश है कि प्रदूषण को कम किया जाए इसको लेकर जिला प्रशासन की टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पूरे दिल्ली एनसीआर व अन्य क्षेत्रों के मुकाबले फरीदाबाद में सबसे कम प्रदूषण है।

उन्होंने लोगों से भी अपील की लोग मिलकर प्रदूषण पर रोक लगाने में मदद करें, ताकि वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। साथ ही बीमारियों से भी बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर प्रदूषण बढ़ता है, तो ग्रेप थ्री के नियम भी लागू किए जाएंगे। गौरतलब है कि दीपावली पर आतिशबाजी के चलते फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, हालांकि पिछले सालों के मुकाबले प्रदूषण का स्तर इस बार कम है, इसके बावजूद प्रशासन किसी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है और प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयासों में जुट गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top