HEADLINES

दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, एक्यूआई 420 के पार

राजधानी में बढ़ा प्रदूषण

नई दिल्ली, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 420 दर्ज किया गया जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से 9 स्टेशनों पर एक्यूआई 450 से अधिक रिकॉर्ड किया गया।

शनिवार को शादीपुर में एक्यूआई 436, आर के पूरम में 422, नॉर्थ कैंपस 416, मंदिर मार्ग में 414,आया नगर में 390, पूसा में 396, मुंडका में 453, द्वारका में 440, वजीरपुर में 465, अशोक विहार में 452, चांदनी चौक में428 एक्यूआई दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता में गुरुवार को अनुकूल हवा की स्थिति के कारण थोड़े समय के लिए सुधार हुआ लेकिन शुक्रवार शाम वायु गुणवत्ता में गिरावट शुरू हो गई, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछले 22 दिनों से खतरनाक वायु प्रदूषण की स्थिति है। दिल्ली का एक्यूआई 30 अक्टूबर को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा और 15 दिनों स्थितियों में सुधार नहीं हुआ। जबकि दिल्ली में ग्रेप चार की पाबंदियां लागू हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top