Uttar Pradesh

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुश्रवण सहायक 75000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रतीक

वाराणसी,28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जवाहर नगर चेतमणि चौराहे के समीप स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुश्रवण सहायक रंजीत कुमार को यूपी सतर्कता अधिष्ठान की वाराणसी टीम ने गुरुवार को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम की कार्रवाही से बोर्ड कार्यालय में हड़कम्प मच गया। आरोपी के खिलाफ टीम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल नगर पंचायत खखेरू तहसील खागा जनपद फतेहपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र शारदा प्रसाद ने शब्बीर कुमार पुत्र स्व. शकील अहमद के साथ वाराणसी में केजीएन वाशिंग पाउडर का कारखाना स्थापित किया है। कारखाना के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र पाने के लिए दीपक कुमार ने आवेदन किया हुआ था। आरोप है कि प्रमाणपत्र देने के लिए 75 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की गई थी। दीपक कुमार ने इसकी शिकायत 25 नवम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सर्तकता अधिष्ठान वाराणसी में की थी। शिकायत पर सर्तकता अधिष्ठान की टीम ने जांच कर पीड़ित का पक्ष सही पाया तो आरोपी अनुश्रवण सहायक रंजीत को रिश्वत लेते पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाही की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top