Chhattisgarh

जांजगीर जिले के अकलतरा और बम्हनीडीह विकासखण्ड में 17 फरवरी को मतदान, मतदान दल रवाना

जांजगीर :जिले के अकलतरा और बम्हनीडीह विकासखण्ड में 17 फरवरी  को मतदान,मतदान दल रवाना
जांजगीर :जिले के अकलतरा और बम्हनीडीह विकासखण्ड में 17 फरवरी  को मतदान,मतदान दल रवाना

कोरबा/जांजगीर चांपा, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के अकलतरा और बम्हनीडीह विकासखण्ड में प्रथम चरण का मतदान सोमवार 17 फरवरी को संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के दिशा-निर्देशन में जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 17 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समुचित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा मतदान केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सोमवार को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्शन में सामग्री वितरण कर मतदान दल को रवाना किया गया ।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top