Haryana

गुरुग्राम: निकाय चुनाव में 1109 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

गुरुग्राम में निकाय चुनाव के लिए बूथों पर जाती होती पोलिंग पार्टी।
गुरुग्राम में निकाय चुनाव के लिए बूथों पर जाती  पोलिंग पार्टी।

पांच निकाय क्षेत्र नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद सोहना व पटौदी जाटौली मंडी तथा नगर पालिका फर्रुखनगर में मतदान रविवार को सुबह आठ से शाम 6 बजे तक कर सकेंगे मतदान

दो अलग-अलग ईवीएम पर मतदान कर चुन सकेंगे मेयर/चेयरमैन व पार्षद

गुरुग्राम, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । शहरी निकाय चुनाव 2025 संपन्न कराने के लिए शनिवार को जिला के पांच निकाय क्षेत्रों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ईवीएम और मतदान सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां पुलिस सुरक्षा के बीच बूथों पर पहुंच गई। सभी पोलिंग पार्टियों ने जिला के 1109 मतदान केंद्रों पर अपने-अपने बूथ पर मोर्चा संभाल लिया। निर्धारित समय अनुसार रविवार सुबह 8 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू होगी।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने सभी पोलिंग पार्टियों व उनके साथ तैनात सुरक्षा कर्मियों को शनिवार शाम से ही बूथ पर पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कोई कर्मचारी बूथ छोडक़र नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जरूरी है कि नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद सोहना व पटौदी जाटौली मंडी तथा नगर पालिका फर्रुखनगर में पोलिंग पार्टी में शामिल पीठासीन अधिकारी सबसे पहले मतदान केंद्र पर जाकर अपना बूथ सेट-अप जांच लें। निर्धारित समय अनुसार रविवार सुबह 7 बजे मॉक पोल के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू की जा सके। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। सभी पोलिंग पार्टी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर ईवीएम और आवश्यक फार्म वापस वहीं जमा कराएं जहां से पोलिंग पार्टियों ने प्रस्थान किया था। इससे पूर्व जिला के पांचों निकाय क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया के आवश्यक बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सभी स्थानों पर पंडाल में एलईडी स्क्रीन पर कर्मचारियों को ईवीएम चलाने की ट्रेनिंग दी गई। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी के साथ एक एपीओ व दो पोलिंग ऑफिसर शामिल हैं। जिन बूथ पर वोटरों की संख्या एक हजार से अधिक है वहां पोलिंग पार्टी में एक अतिरिक्त पोलिंग अफसर की ड्यूटी लगाई गई है। अंतिम प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों को बताया गया कि वे अपनी डायरी व फार्मों को ध्यान से भरें। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए पोलिंग पार्टियों को व्हीलचेयर भी दी गई हैं। अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टी अपने निर्धारित गंतव्य की ओर रवाना कर दी गई। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर रोक रहेगी। प्रत्येक मतदाता वोटर आईडी या निर्वाचन आयोग की ओर से मान्य अन्य पहचान पत्र के जरिए अपना मतदान कर सकेंगे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top