Haryana

हिसार : निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देशों के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना

पोलिंग पार्टियों को आवश्यक निर्देश देते चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस प्रभजोत सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव।
चुनावी सामग्री चेक करते हुए पोलिंग पार्टियां।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

मतदान केंद्रों के लिए रवाना

हुई पार्टियां

हिसार, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित

एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस

प्रभजोत सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने आवश्यक निर्देश देकर

दो मार्च को होने वाले मतदान के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए

रवाना किया। इस दौरान हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम हिसार के रिटर्निंग

अधिकारी हरबीर सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त शालिनी चेतल, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, पीपी

सिंह तूर सहित तमाम सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद रहे।

चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस प्रभजोत सिंह ने शनिवार को नगर निकाय चुनाव क्षेत्रों

की पोलिंग पार्टियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष

एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाएं। किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने के

लिए सेक्टर अधिकारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित तमाम अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई

हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि निकाय चुनाव के तहत

हिसार नगर निगम और नारनौंद नगर पालिका के चुनाव होने हैं। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न

करवाने के लिए रेडमाइजेशन की प्रक्रियाएं हो चुकी थी। इसी के तहत पोलिंग पार्टियों

को बूथ अलॉट करते हुए उन्हें ईवीएम सहित मतदान से संबंधित सामग्री देते हुए बूथों के

लिए रवाना किया गया है। मतदान के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बदार्शत नहीं

की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इसके

लिए नगर निगम हिसार के लिए 239 तथा नगर पालिका नारनौंद के लिए 16 बूथ बनाए गए हैं।

इसके साथ ही 20 प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टियां भी रखी गई हैं।

हर पहलू पर रखेंगे नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को

लेकर तैयारियां पूरी हैं। इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर बूथों तक

पहुंचने और चुनाव संपन्न करवाने के बाद ईवीएम जमा करवाने तक हर गतिविधि पर पैनी नजर

रखी जाएगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश न होने दें। उन्होंने

आगे कहा कि मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम व अन्य

मतदान से जुड़ी सामग्री को जमा करवाने के लिए पर्याप्त टेबल लगाई गई हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top