Jammu & Kashmir

कठुआ के 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, मंगलवार को होगा मतदान

Polling parties leave for 06 assembly constituencies of Kathua

कठुआ, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर में जारी विधानसभा चुनावों के आखरी चरण के मतदान के लिए जिला कठुआ की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को आज निर्धारित स्थानों से सफलतापूर्वक रवाना किया गया।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बनी से 94 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। इसी तरह बिलावर विधानसभा क्षेत्र के लिए जीडीसी बिलावर से 130 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। बसोहली विधानसभा क्षेत्र के लिए जीएचएसएस बसोहली से कुल 107 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। इसी प्रकार जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए 132 पोलिंग पार्टियां और कठुआ (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लिए 131 पोलिंग पार्टियां जीडीसी कठुआ से रवाना की गईं। इसी प्रकार हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए जीएलडीएम कॉलेज हीरानगर से 110 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। कठुआ के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव 01 अक्टूबर को होने हैं। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की प्रक्रिया संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख और जिला चुनाव अधिकारी कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास की देखरेख में हुई। डीईओ ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर आने और बिना किसी डर के अपना वोट डालने की अपील की, क्योंकि जिले के हर हिस्से में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top