Haryana

सोनीपत : नगर निगम मेयर उप-चुनाव के लिए बीट्स मोहाना से पोलिंग पार्टियां रवाना:उपायुक्त

सोनीपत: बीट्स मोहाना से मतदान केन्द्रों         के लिए जाती पोलिंग पार्टियां

मेयर उपचुनाव में 02 लाख 94 हजार

362 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

नगर निगम क्षेत्र में मेयर उपचुनाव

के लिए बनाएं गए है 268 मतदान केन्द्र

पांच उम्मीदवार व एक नोटा सहित छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में

सोनीपत, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । दो मार्च को होने वाले नगर निगम मेयर उप-चुनाव को निष्पक्ष

व शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियां

शनिवार को चुनावी सामग्री लेकर बीट्स मोहाना से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गई

हैं। नगर निगम उप-चुनाव के लिए 02 लाख 94 हजार 363 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे,

जिसमें एक लाख 53 हजार 437 पुरूष, एक लाख 40 हजार 918 महिला तथा 07 अन्य मतदाता शामिल

हैं।

उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि नगर निगम मेयर उप-चुनाव के लिए निगम क्षेत्र में 268 मतदान केन्द्र बनाएं

गए हैं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान केन्द्र पर मतदान केन्द्र पर आने

वाले मतदाताओं के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का

सामना न रकना पड़े। मतदान केन्द्र पर ड्यूटी में तैनात पाेलिंग पार्टी में चार व जिस

मतदान केन्द्र पर मतदातओं की संख्या एक हजार से उपर है वहां पोलिंग पार्टी में पांच

कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है ताकि मतदान के समय कोई परेशानी न हो। सोनीपत नगर निगम

मेयर उप-चुनाव के लिए चुनावी मैदान में एक नोटा सहित छ: उम्मीदवार बचे हैं, जिनमें

भारतीय जनता पार्टी से राजीव जैन, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से कमल दिवान, बहुजन

समाज पार्टी से धर्मवीर, आम आदमी पार्टी से डॉ. कमलेश कुमार सैनी तथा आजाद उम्मीदवार

के तौर पर रमेश कुमार खत्री शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top