Haryana

पानीपत नगर निगम में मतदान रविवार को,पोलिंग पार्टिंयों ने संभाला मोर्चा

ई वी एम के बारे अंतिम बार जानकारी लेते कर्मचारी

पानीपत, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए 9 मार्च को मतदान होंगे। इसके लिए शनिवार को ई वी एम आवंटित की गई। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि निगम पार्षद व मेयर के नौ मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियों को सामान वितरित करके रवाना किया गया। इस चुनाव में 26 वार्डों के लिए चार लाख 11 हजार 38 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें एक लाख 92 हजार 164 महिला मतदाता हैं। वहीं दो लाख 18 हजार 861 पुरुष मतदाता व 13 ट्रांसजेंडर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए 365 बूथ इन सभी बूथों पर हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। साफ शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि सभी मतदान का प्रतिशत बढ़ाए। सभी मिलकर अच्छे प्रत्याशी को चुने।

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव वाले दिन सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। निर्धारित समय अनुसार मतदान प्रारंभ होगा। पूरा प्रशासन निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने निगम क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में भागीदारी करें।

निगम के 4.11 लाख मतदाता छह मेयर के प्रत्याशी और 103 पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए शहर में बनाए गए 365 बूथों के लिए 730 मशीनें पहुंच जाएंगी। इनमें 25 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं। चुनावों में ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारियों व प्रत्याशियों को ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में बेहतर तरीके से अवगत करवा दिया गया है।

इस बीच जिला चुनाव अधिकारी की ओर से बार एसोसिएशन को एक चिट्ठी लिखी गई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वकील वोट देते समय अपना पहचान पत्र जरूर साथ रखेंगे, क्योंकि 28 फरवरी को हुए बार एसोसिएशन चुनाव में भी वकीलों की उंगली पर स्याही लगी थी। ऐसे में मतदान केंद्र पर उनके साथ कोई विवाद न हो, इसलिए वे बार द्वारा जारी अपना आईकार्ड दिखाएंगे और वोट का प्रयोग करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top